Punjab Police Constable Requirement 2025: अगर आप पंजाब में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है पंजाब पुलिस ने जिला काडर और हथियारबंद काडर के लिए भर्ती निकली है जिसमें कुल 1746 नई भर्तियां शामिल है पंजाब के युवाओं का पंजाब की सरकार के तरफ से एक बड़ा तोहफा है हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं की कितने पद हैं उम्र सीमा क्या है और किन-किन पदों के लिए कितना कितना वैकेंसी आई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है।
पंजाब पुलिस के तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि पंजाब पुलिस में कुल 1746 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसमें 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं आवेदन की करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

Panjab Police Constable Recruitment 2025: Overview
Post Name | Panjab Police जिला काडर & हथियारबंद काडर |
Total Posts | 1746 |
Apply Date | 21 Feb 2025 |
Last Date | 13 March 2025 |
Admit Card | Before Exam |
Exam Date | Notify soon |
Panjab Police Constable Recruitment 2025: Important Dates
आपको बताते चले कि पंजाब पुलिस में 1261 पद जिला काडर और 485 पद – हथियारबंद काडर के लिए रखा गया है और आवेदन करने की तिथि 21 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है तथा 13 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Panjab Police Constable Recruitment 2025: Age Criteria
पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए जिसमें जिला काडर और हथियारबंद काडर पोस्ट शामिल है मिनिमम age 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष तथा मैक्सिमम age 1 जनवरी 2025 तक 28 वर्ष होना चाहिए।
पंजाब सरकार ने Age relaxation में SC, ST और OBC क्लास के लिए और पंजाब रेजिडेंट के लिए 5 साल की छूट दी है तथा एक्स-सर्विसमैन के लिए भी और आर्म्ड फोर्सेज के लिए भी छूट रखा गया है जो कि आप पर नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट 2025 – एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
पंजाब पुलिस में कांस्टेबल जिला काडर और हथियारबंद काडर के लिए Minimum age 12th पास किसी भी यूनिवर्सिटी से होना चाहिए तथा अगर कोई एक्स-सर्विसमैन है जो पंजाब का रेसिडेंट है तो उसका मिनिमम क्वालीफिकेशन मैट्रिकुलेशन दसवीं पास रखा गया है।
पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट 2025 फिजिकल स्टैंडर्ड
पंजाब पुलिस में डिस्ट्रिक्ट एंड आर्म्ड पुलिस काडर में भर्ती होने के लिए कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड रखा गया है जो male और female के लिए अलग-अलग है आप निचे दिए गए नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट 2025 एप्लीकेशन फी
पंजाब पुलिस में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन फ्री पेमेंट अलग-अलग कैटेगरी के लिए कैंडिडेट के लिए अलग-अलग रखा गया है जो की जनरल के लिए ₹1200 है, Ex-serviceman पंजाब स्टेट के लिए ₹500, एससी-एसटी का ऑल स्टेट एंड बैकवर्ड क्लास का पंजाब स्टेट के लिए ₹700, तथा EWS के लिए ₹700 रखा गया है तथा पेमेंट का मोड ऑनलाइन है।
Important Links
Apply Online | Click Here |
See Official Notification | Click Here |
Leave a Comment