नमस्कार दोस्तों Sarkari Jobs for You में आपका स्वागत है CISF Constable Tradesman के लिए बहुत ज्यादा वैकेंसी आई हुई है जिसमें 1048 पोस्ट है कांस्टेबल ट्रेड्समैन यानी की Barber, Boot Maker/Cobbler, Tailor, Cook, Carpenter, Mali, Painter, Charge Mechanic, Washer Man, Welder, Electrician and Motor Pump Attendant के लिए या वैकेंसी है और यह वैकेंसी 10वीं पास पर है तो हम आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है और अप्लाई डेट कब तक कर सकते हैं और फी क्या है।

CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: Highlights
Institution Name | Central Industrial Security Force (CISF) |
Post Name | CISF Constable Tradesman |
Total Posts | 1048 |
Application Starts Date | 05 March 2025 |
Last Date | 03 April 2025 |
Official Website | https://cisfrectt.cisf.gov.in/ |
CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: Important Dates
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेडमैन में ऑनलाइन एप्लीकेशन 5 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है तथा 3 अप्रैल 2025 लास्ट डेट है अप्लाई करने का और 3 अप्रैल 2025 तक पेमेंट कर सकते हैं एडमिट कार्ड की बात करें तो एडमिट कार्ड का डेट अभी अनाउंस नहीं हुआ है लेकिन एग्जाम के पहले एडमिट कार्ड available हो जाएगा।
CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: Application Fees
सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में एप्लीकेशन फी कि अगर बात करें तो General, EWS और ओबीसी के लिए ₹100 रखा गया है तथा बाकी कैंडीडेट्स जो एससी एसटी, ESM या ऑल कैटेगरी फीमेल के लिए कोई भी fees नहीं रखा गया है पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते हैं नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से।
CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: Age Limit
सीआईएसफ कांस्टेबल में Age limit कि अगर बात करें तो 01/08/2025 तक Minimum Age 18 साल होना चाहिए।
इसमें भी छूट दी हुई है आप ऑफिशल नोटिफिकेशन जो की लिंक नीचे दिया गया है उसमें जाकर अपनी कैटेगरी के लिए की छूट देख सकते हैं।
CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: Eligibility Criteria
कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए कैंडिडेट को India के किसी भी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से10th पास होना चाहिए और एक्स्ट्रा स्किल की जरूरत है जिसमे अलग-अलग स्किल्ड की जरूरत है पोस्ट के हिसाब से यह स्किल्ड जरूरी है Barber, Boot Maker/Cobbler, Tailor, Cook, Carpenter, Mali, Painter, Charge Mechanic, Washer Man, Welder, Electrician and Motor Pump Attendant।
इसमें कुछ फिजिकल भी रखा गया है जिसमें Hight male candidates के लिए 170 CMS, Female के लिए 157 CMS तथा Chest Male Candidates के लिए 80-85 CMS होना चाहिए। अगर Running की बात करें तो Male candidates के लिए 1.6 KM, 6 min 30 Sec में पूरा कर लेना है फीमेल कैंडिडेट को 800 मीटर का दौड़ 4 min में पूरा कर लेना है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं।
CISF Constable Tradesman के लिए फॉर्म कैसे भरें
CISF में कांस्टेबल tradesman में विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं
कैंडिडेट अपना फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज जिसमें डेट मेंशन हो और फोटो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
अप्लाई करने से पहले 10th का मार्कशीट आईडी प्रूफ एड्रेस डिटेल्स और कुछ बेसिक डीटेल्स अपने पास रख ले और फोटो सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी वेबसाइट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करें और फॉर्म को फिलप करें और प्रिंट निकाल कर अपने पास रख ले ताकि एडमिट कार्ड आने के समय रजिस्ट्रेशन नंबर से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सके।
Important Links
Apply Online | Click Here |
See Official Notifications | Click Here |
Leave a Comment