Responsive Search Bar

Latest News, Syllabus

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 – Exam Date 2025 – इस बार कोर्स में हुआ बदलाव, सबकुछ जाने यहाँ

Job Details

Salary :

Post Name :

Qualification :

Age Limit :

Exam Date :

Last Date :

Apply Now

Bihar bed entrance exam 2025: नमस्कार साथियों अगर आप इस बार बिहार से B.ED करना चाहते हैं और आपको सरकारी शिक्षक बनने का सपना है तो यह खबर आपके लिए है।

बिहार B.ED एंट्रेंस एग्जाम को लेकर कुछ बदलाव हुए हैं उसे बदलाव को जानना आपको बहुत जरूरी है क्योंकि आप बीएड करने वाले हैं और वह भी बिहार से। अभी 2 वर्षीय बीएड के लिए फॉर्म आने वाले हैं और एंट्रेंस एग्जाम भी होने वाले हैं। हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि फॉर्म कब आने वाले हैं, कब से लेकर कब तक भरे जाएंगे, एंट्रेंस एग्जाम कब होंगे, परीक्षा की तिथि कब घोषित होगी, तथा रिजल्ट कब घोषित होगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए जो फॉर्म भरे जाने वाले हैं उसकी फी क्या है, क्या इसमें कुछ बदलाव हुआ है उस बदलाव को जानेंगे और कौन-कौन से कैंडीडेट्स इसके लिए एलिजिबल है तथा इस बार सीटों की संख्या कितनी है सब कुछ बताने वाले हैं।

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 – Highlights

Course NameBihar B.ED 2025
Nodal UniversityLalit Narayan Mithila University, Darbhanga
No. of Seats37,500
Bihar B.ED 2025 Application form DateApril 2025
Last Date to ApplyMay 2025
Exam DateJune 2025
Result DateJuly 2025
Official WebsiteClick Here

Bihar B.Ed 2025 में कितनी सीटों की संख्या कितनी

जैसा कि आपको पता है 2024 में या उससे पहले जो भी एग्जाम होते थे उसमें सरकारी कॉलेज में दाखिला के लिए सीटों की संख्या 30,000 के आसपास होती थी लेकिन इसमें इस बार कुछ बदलाव हुआ है क्योंकि जब से BPSC ने भर भर के बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति निकलना चालू किया है तब से b.ed करने वालों की होड़ सी लग गई है और भर-भर के फार्म गिर रहे हैं पिछली बार 2024 में ढाई लाख से अधिक बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरे गए थे इस बार भी लगभग उससे ज्यादा ही उम्मीद है भरने की तो इस बार सीटों की संख्या में कुछ बदलाव किया गया है इस बार सीटों की संख्या 37,500 के आसपास होने वाली है जो की सरकारी कॉलेज के लिए होगी सरकारी कॉलेज में दाखिला के लिए होंगे।

प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए Bihar B.ED एंटरेंस एक्जाम जरूरी

आपको बता दे की बिहार में अगर आप प्राइवेट कॉलेज में भी दाखिला लेते हैं तो आपको बिहार B.ED का एंट्रेंस एग्जाम पास करना बहुत जरूरी है बिना एंट्रेंस एग्जाम पास किये आप बिहार के किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते हैं इसलिए पिछले साल BPSC से शिक्षक बनने के बाद भी बहुत से कैंडिडेट्स को अपनी नौकरी गवांनी पड़ी क्योंकि बहुत सारे ऐसे शिक्षक थे जो बिना मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.ED की डिग्री ले लिए थे और उनका डिग्री बाद में जाकर रद्द हो गया था कॉलेज ही रद्द हो गया था जिसके वजह से उनका शिक्षक की नौकरी भी गंवानी पड़ी तो आप ऐसी गलती कृपया ना करें अगर आपको बेड में एडमिशन लेना है तो बिहार B.ED एंटरेंस एक्जाम 2025 जरूर दें।

Bihar B.ED 2025 Application form Date

बिहार b.ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्रैल 2025 में ऑनलाइन ऑनलाइन होने शुरू हो जायेंगे तथा मई 2025 तक चलेंगे। बिहार बीएड के लिए एंट्रेंस एग्जाम जून 2025 में होंगे वहीं अगर रिजल्ट की बात करें तो जुलाई 2025 में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी और रिजल्ट घोषित करने के साथ-साथ ही एडमिशन के प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।

Bihar B.ED Entrance Exam Fee

बिहार b.ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा शुल्क रखा गया है जिसमें जनरल या अनरिजर्व्ड कैटिगरी के लिए ₹1000, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, महिला तथा दिव्यांग के लिए ₹700, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 रखा गया है।

Bihar B.ED 2025 Eligibility Criteria

बिहार B.ED के लिए अप्रैल में जो फॉर्म आने वाले हैं उसमें वही लोग एलिजिबल हैं जो स्नातक किए हुए हैं क्योंकि 2 वर्षीय बीएड है और स्नातक में कम से कम 50% मार्क्स होना जरूरी है।

Bihar B.ED 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Bihar B.ED 2025 के लिए जो फॉर्म आने वाले हैं इसमें जो जरूरी डॉक्यूमेंट है जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, दसवीं का मार्कशीट, 12वीं का मार्कशीट, स्नातक का मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर, बैंक खाता पासबुक यदि आप दिव्यांग है तो दिव्यांकथा प्रमाण पत्र।

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 Syllabus

Bihar B.ED एंट्रेंस एग्जाम में कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी जो 120 मार्क्स के होंगे जिसमें 15 Questions जनरल इंग्लिश या जनरल संस्कृत से होंगे दोनों में से कोई एक चयन कर सकते हैं, 15 Questions जनरल हिंदी से होंगे, 25 Questions रीजनिंग से होंगे, जनरल अवेयरनेस 40 नंबर के 40 Questions होंगे तथा टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल 25 Questions 25 नंबर के होंगे।

यानी टोटल 120 क्वेश्चन 120 नंबर के होंगे और 2 घंटे का समय होगा इसको सॉल्व करने के लिए।

SubjectsNo. of QuestionsMarks
General English Comprehension1515
General Sanskrit Comprehension1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in School2525

Bihar B.ED 2025 एंट्रेंस एग्जाम में बदलाव

अभी 2 वर्षीय बीएड के लिए अप्रैल 2025 में फॉर्म आने वाले हैं 4 वर्षीय बीएड के लिए फॉर्म अभी भरा जा रहा है तथा 1 वर्षीय बीएड के लिए 2026 से शुरुआत की जाएगी इस बार सीटों की संख्या में बदलाव किया गया है इस बार सरकारी कॉलेज में सीटों की संख्या 37,500 के आसपास रहने वाली है।

तथा दूसरा बदलाव यह है कि अगर आप प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको बिहार बेड 2025 का एंट्रेंस एग्जाम देना ही होगा नहीं तो आपकी डिग्री मान्य नहीं होगी।

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

About Us

Stay informed about the latest government job updates with our Sarkari Job Update website. We provide timely and accurate information on upcoming government job vacancies, application deadlines, exam schedules, and more.

Follow Us

Subscribe For New Job Updates

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.